हिसार के आदमपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया उद्घाटन के बाद दीपेंद्र हुड्डा ने चुनाव में नंबरी विधायकों पूर्व विधायकों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को ड्यूटी को लेकर नसीहत दे दी
दीपेंद्र ने कहा कि चुनाव में मुझे शक्ल दिखाने के लिए राम-राम करने मत आना जितनी बार राम-राम करोगे उतनी ही नट्टू लिखता रहूंगा जिसकी ड्यूटी जिस गांव में है वह वहां जाए जो गांव का सर्वे है कितने वोट से आगे हैं और यह मेरी मेहनत है वही मेरी राम-राम है वो ही राम-राम टाटा बाय श्याम श्याम है इसलिए सभी ड्यूटी लगवा ले
दीपेंद्र ने कहा कि मुझे कुछ साथी आज सुबह मिले और बोले कि मेरी तो सारे ही ड्यूटी है सारे की ड्यूटी तो किसी की नहीं भी है एक आदमी कहीं भी ड्यूटी लगवा ली और वही रहे 100% जीत होगी ड्यूटी लगवानी है तो रहना पड़ेगा दो अब तक यही रहेगा कहीं नहीं जाना जितने जाना है तो वह आज राम-राम करके चले जाना
दीपेंद्र ने कार्यकर्ताओं को कहा कि जयप्रकाश लोकसभा में हिसार के मामले उठाते थे यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है यह आदमपुर में बदलाव लाएगा इस बार बदलाव होगा लोग हरियाणा में और आदमपुर में बदलाव चाहते हैं लोगों के काम करने होते तो चार-पांच महीने में करवा सकते थे कांग्रेस पार्टी की सरकार में 4 घंटे में स्कूल अपग्रेड का लेटर निकल जाता था पुराने स्कूल को बचाने के लिए बच्चों को आदमपुर में धरना देना पड़ता है उपचुनाव में पूरी सरकार लग जाती है और विकास कार्यों होते हैं परंतु यह पहला चुनाव है इसमें सरकार का कोई परवाह नहीं है और ना ही कुलदीप और भव्य का कोई परवाह है वह अपने स्वार्थ के कारण बन गए हैं आदमपुर में करना चाहते हैं आदमपुर को जिताना चाहते हैं तो घमंड भी टूटा और बदलाव भी होगा
दीपेंद्र ने कहा पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के 75 पार के नारे में दिग्जज नेता हार गए दुष्यंत चौटाला जनता से विश्वासघात किया राज्यसभा चुनाव में सब ने भाजपा के साथ सेटिंग की अबे और दुष्यंत आपस में बात नहीं करेंगे परंतु राज्यसभा में कांग्रेस और उड़ा साहब का उम्मीदवार आ जाए तो ढोल नगाड़े बजाकर लाइन में लगकर उसके खिलाफ वोट डालने हैं जाएंगे यही राजनीतिक हो रही है भाजपा के साथ मिलकर चल रहे हैं जब बेईमान पाते एक हो सकती है तो आदमपुर के सारे लोग एक क्यों नहीं हो सकते सारे भाजपा के साथ सेटिंग करके टिकट देने का काम करते हैं आप भी हरियाणा में सेटिंग करके टिकट दी बदलाव को रोकने के लिए वोट काटू उम्मीदवार बरोदा उपचुनाव में आए थे आदमपुर में भी आ गए वोट काटू उम्मीदवारों का इलाज भी करना है