विभाग द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले टैंडर के बाद अक्सर जब सड़क का निर्माण किया जाता है तो हमेशा ही सम्बंाित ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में निचले स्तर की निर्माण सामग्री का प्रयोग किए जाने की शिकायतें मिलती
रहती है। जिसकी शिकायत किए जाने के बाद भी विभागीय अधिकारी हमेशा ही मामले को नजरअंदाज करते रहते है। ऐसे ही एक मामले की शिकायत जब बादली हलके के विधायक डा.कुलदीप वत्स को मिली तो वह मौके पर अपने समर्थकों के साथ निर्माण कार्य देखने पहुंच गए।
लेकिन जब सड़क निर्माण में निचले स्तर की निर्माण सामग्री को उपयोग होते हुए पाया तो उनका पारा चढ़ गया और
उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों की जमकर क्लास ली। हुआ यूंकि बादली के गांव गुभाना से बाक्करगढ़ तक सड़क निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा एक ठेकेदार से कराया जा रहा है। इस सड़क के निर्माण को अभी सप्ताहभर भी नहीं बीता है,सड़क का टूटना भी शुरू हो गया है।
यह मामला जब कांग्रेस के स्थानीय विधायक डा.कुलदीप वत्स के पास पहुंचा तो उनका मिजाज बिगड़ गया और उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच कर न सिर्फ सड़क निमार्ण का मुआयना किया बल्कि मौके पर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर निमार्ण में उपयोग की गई निर्माण सामग्री से अवगत कराया। अधिकारियों के सामने ही सड़क को खुदवा कर निर्माण सामग्री की जांच की गई।
निर्माण में पाया गया निचले स्तर की निर्माण सामग्री का प्रयोग सड़क के निर्माण में किया गया था। इसी के चलते विधायक ने अधिकारियों के साथ-साथ ठेकेदार को भी फटकार लगाई। बाद में अधिकारियों द्वारा सड़क का निर्माण दोबारा से कराए जाने के आश्वासन के बाद ही विधायक शांत हुए।