त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही फोड सेफ्टी विभाग और सीएम फ्लाइंग भी सतर्क हो चुका है। अंबाला के अलग-अलग इलाक़ों में फ़ूड सेफ्टी विभाग छापेमारी कर रहा है। वही आज अंबाला के दो इलाकों में फूड सेफ्टी विभाग,CM फ्लाइंग और CID ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए डेयरी और सचदेवा ट्रेडर्स पर छापेमारी करके सैंपल इकठ्ठे किए गए।
डेयरी संचालक पिछले लगभग दो सालों से डेयरी चला रहा था और माल को अंबाला से बाहर भी कई इलाकों में सप्लाई किया जाता था।इस दौरान डेयरी संचालक ने कबूला कि वह एक पैकेट रिफाइंड से 5 किलो मावा बनाते है।
इस डेयरी से फ़ूड सेफ्टी विभाग ने 6 अलग अलग सैंपल इकठ्ठे किए है और कुछ सामान को नष्ट किया गया है। इस दौरान फ़ूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि डेयरी में रेड की गई है जहाँ पर दूध ,दही व घी के 6 सैंपल लिए गए है। इन सभी को टेस्टिंग करके जो भी कार्रवाई बनती है वो की जाएगी।
वही एक सचदेवा ट्रेडर्स के गोदाम में भी सैंपल लिए गए है । जहाँ पर मूंगफली और आलू के चिप्स जोकि घटिया क्वालिटी के है और कुछ सामान में कीड़े व फंगस लगी हुई है। इन सभी के सैंपल इकठ्ठे करके कार्रवाई की जाएगी।