त्योहारी सीजन में सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो, इसको लेकर नगर निगम ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत वीरवार को नगर निगम की टीम ने जगाधरी वर्कशॉप रोड से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। निगम अधिकारियों द्वारा इस दौरान अत्यधिक अतिक्रमण करने व पॉलिथीन रखने पर दो दुकानदारों के चालान किए गए। निगम की टीम द्वारा सड़क पर रखा सामान भी जब्त किया
हालांकि अधिकतर दुकानदारों ने निगम की टीम को देख पहले ही अपना सामान दुकानों के भीतर रख लिया। निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने फिर से सामान रखकर अतिक्रमण किया तो उनका सामान जब्त कर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर जगाधरी जोन में सीएसआई हरजीत सिंह व यमुनानगर जोन में सीएसआई सुरेंद्र चोपड़ा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ दस्ते बनाए गए हैं। एसआई गोविंद शर्मा, एएसआई सुमित बैंस, एएसआई कृष्ण राणा, धर्मवीर, राकेश व होमगार्ड के जवानों की टीम ने वीरवार को शहीद भगत सिंह चौक से महाराणा प्रताप चौक तक सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया।
इस दौरान निगम की टीम जब शहीद भगत सिंह चौक के नजदीक अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। निगम की टीम को देख दुकानदारों ने स्वयं अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। निगम कर्मियों द्वारा इस दौरान सड़क पर रखे दुकानदारों के सामान को उठाकर निगम के वाहन में रखवाया।