भारतीय कंपनी फार्मास्युटिकलस द्वारा बनाए 4 कफ सिरप को लेकर WHO ने अलर्ट जारी किया है।भारतीय कंपनी द्वारा निर्मित कफ सिरप में इथिलेन ग्लाइकोल ,डायथेलेन ग्लाइकोल का इस्तेमाल किया जा रहा था। माना जा रहा है इससे गम्बिया में बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। इस सीरप के इस्तेमाल को WHO ने खतरनाक व मानकों पर खरा नही माना है।
अब इसको लेकर भारत मे भी खलबली मच गई है और हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इन सिरपो लेकर जांच के आदेश दे दिए है। विज ने कहा इसके सैंपल ले जांच की जाएगी और केंद्रीय लेबोरेट्री कलकत्ता में इसे जांच के लिए भेजा जाएगा। विज ने कहा इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी गंभीर है। हमने अपने ड्रग कंट्रोल्स को जांच के लिए बोल दिया है। यदि रिपोर्ट आने पर कोई चीज गलत मिली तो बहुत सख्त कार्रवाई की जाएगी।