पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा आम नागरिकों छात्र/छात्राओं/शिक्षकों को साईबर अपराध से बचने के लिए जागरूक करने हेतू विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान 04 अक्तूबर 2022 को साईबर अपराध थाना अम्बाला के प्रबन्धक थाना निरीक्षक विक्रांत, प्रबन्धक थाना बराड़ा निरीक्षक सतीश कुमार, उप-निरीक्षक राकेश कुमार व सहायक उप निरीक्षक नरेश व अन्य पुलिस अधिकारियों ने थाना बराड़ा क्षेत्र गाँव अद्योया की चैपाल में आम नागरिकों को साईबर फ्राड से बचने व साईबर अपराध होने पर तुरन्त 1930 हैल्प लाईन नम्बर पर शिकायत दर्ज करवाने बारे जागरूक किया। उन्होंने साईबर फ्राड से बचाव हेतू जागरूक करते हुए बतलाया कि
1 सोशल साईट पर किसी भी अंजान व्यक्ति से दोस्ती न करें, फोन पर किसी से भी बैंक खाते से सम्बन्धित अपनी निजी जानकारी सांझा न करें।
2 सोशल मीडिया या ई-मेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करके व्यक्तिगत जानकारी सांझा न करें क्योंकि ऐसा करने से वे साईबर धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।
3 साईबर अपराधी संदिग्ध लिंक का फायदा उठाकर भोले-भाले नागरिकों के बैंक खातों से पैसे निकालने के लिए कई तरह के हथकंडें अपना रहे हैं।
4 साईबर ठगी से बचने के लिए सोशल साईटस पर डाले गए किसी भी असत्यापित खाते में रकम जमा न कराएं।
5 किसी भी खाते में रकम जमा कराने से पहले पूरी जाॅच कर लंे तथा इसके लिए अधिकारिक लिंक का ही प्रयोग करें। साईबर ठगी के अन्य तरीकों में फर्जी आनलाईन शापिंग साईट बनाकर ज्यादा डिस्काउंट पर सामान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करना, लोगों को काॅल करके सस्ते दामों पर सामान उपलब्ध करवाना तथा होम डिलिवरी के नाम पर ओ0टी0पी0 मांगकर धोखाधड़ी करना आदि शामिल है।
पुुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आम नागरिको से अपील करते हुए कहा कि फेसबुक, ओ0एल0एक्स0, पे0टी0एम0, डैबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से दिन-प्रति-दिन साईबर अपराध घटित हो रहे हैं, जिनका मुख्य कारण पूर्ण जागरूकता का अभाव जाने-अनजाने में अपनी निजी जानकारी सांझा करना है। उन्होंने कहा कि अपना स्ट्रांग पासवर्ड लगाए और समय समय पर उसको बदलते रहे ताकि कोई उसका दुरूपयोग न कर सके। इसके अतिरिक्त टेलीफोन पर किसी भी प्रकार की जानकारी किसी अजनबी को न दें। साईबर फ्राड से बचने के लिए सतर्कता अनिवार्य है।