फर्रुखनगर क्राइम ब्रांच की टीम ने छह महीने तक करोड़ों रुपए के ड्रग्स सप्लाई कर चुके एक नाइजीरियन को काबू किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पुलिस ने करीब 50 लाख रुपए की 160 ग्राम हेरोइन बरामद की है। यह नाइजीरियन गुडग़ांव में अवैध रूप से रह रहा था जो दिल्ली से ड्रग्स ला कर गुड़गांव में सप्लाई कर रहा था।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि गुड़गांव पुलिस ने नशे में लिप्त करने में जुटे मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान छेड़ा हुआ है। जिसके तहत सोमवार देर रात क्राइम ब्रांच फर्रुखनगर की टीम ने 160 ग्राम हेरोइन के साथ नाइजीरियन युवक फर्नांडो बेंज को दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस-वे स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी में है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि उसके साथ कौन-कौन तस्करी में जुड़ा हुआ है। 28 वर्षीय फर्नांडो 14 अक्तूबर 2021 को मेडिकल वीजा पर छह माह के लिए भारत आया था। इस समय वह दिल्ली द्वारका स्थित रामा अपार्टमेंट में किराए पर रह रहा था।