होडल में आज कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने अपने आवास पर भारत 24 न्यूज चैनल से खास बातचीत करते हुए कहा कि जो चुनाव आयोग ने हरियाणा प्रदेश के आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है उसके लिए चुनाव आयोग का धन्यवाद करते हैं और उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव उनकी कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार ही जीतेगा । उन्होंने कहा की भाजपा सरकार को इस उपचुनाव में मुंह की खानी पड़ेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 15 दिनों के अंदर आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से दर्जनों की संख्या में दिग्गज नेता पार्टी में शामिल हुए इससे उनकी पार्टी इस विधानसभा में काफी मजबूत होगी ।
उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर विधानसभा की जनता के साथ और कांग्रेस पार्टी के साथ विश्वासघात किया है जिसका खामियाजा कुलदीप बिश्नोई को इस उपचुनाव में उठाना पड़ेगा। उपचुनाव में बेरोजगारी ,महंगाई ,भ्रष्टाचार और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को लेकर उतरेंगे और जल्दी वह अपने उम्मीदवार की पार्टी के उच्च नेताओं के साथ मीटिंग करके घोषणा करेंगे । उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी कुलदीप बिश्नोई और उसके बेटे भव्य बिश्नोई को टिकट नहीं देगी कोई तीसरा उम्मीदवार मैदान में उतारेगी।
लेकिन उससे उनके उम्मीदवार पर कोई असर नहीं पड़ेगा और कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार इस विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करेगा । आज किसानों की क्या हालत है और बेरोजगारी चरम सीमा पर है प्रदेश में भ्रष्टाचार भी चरम सीमा पर है। महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। जिनसे जनता अब भाजपा सरकार से दुखी हो चुकी है और अपना मन बना चुकी है कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार जनता बनाएगी। इस उपचुनाव को कांग्रेस पार्टी जीतकर अपना हरियाणा में परचम लहराएगी।