April 21, 2025
54545485748

त्योहारी सीजन में सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए नगर निगम द्वारा मंगलवार को ट्विनसिटी के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जगाधरी जोन में जहां डा. बीआर अंबेडकर चौक (बस स्टैंड चौक) से लघु सचिवालय तक अतिक्रमण हटाया गया। वहीं, यमुनानगर जोन में जगाधरी रोड पर महाराणा प्रताप चौक से कन्हैया साहिब चौक तक दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया गया।

यमुनानगर जोन में निगम की टीम द्वारा सड़क पर रखा सामान भी जब्त किया गया। निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने फिर से सामान रखकर अतिक्रमण किया तो उनका सामान जब्त करने के साथ साथ भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। निगम की यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर जगाधरी जोन में सीएसआई हरजीत सिंह व यमुनानगर जोन में सीएसआई सुरेंद्र चोपड़ा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ दस्ते बनाए गए है। जगाधरी जोन में अतिक्रमण हटाने को लेकर मंगलवार को एसआई अमित कांबोज, एसआई प्रदीप कांबोज, एएसआई सचिन कांबोज, शशि, हरप्रीत व होमगार्ड के जवानों की टीम डा. बीआर अंबेडकर चौक पर पहुंची। निगम कर्मियों ने जैसे ही दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखा सामान उठाना शुरू किया तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

निगम अधिकारियों को देख दुकानदारों ने स्वयं ही अपना सामान उठाकर दुकानों के अंदर रखना शुरू कर दिया। इस दौरान निगम सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज ने दुकानदारों को चेताया कि यदि फिर से सड़कों पर सामान रखकर अतिक्रमण किया तो उनका सामान जब्त कर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। इस दौरान निगम की टीम द्वारा लघु सचिवालय तक सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *