November 24, 2024

अम्बाला का बराड़ा एक ऐसा नाम जो पुरे विश्व में सबसे बड़े रावण  से प्रसिद्ध है ! ये परम्परा अनेकों सालों से चली आ रही है ! लेकिन जैसे जैसे बराड़ा की आबादी बढ़ती गई वैसे वैसे बराड़ा का रामलीला मैदान छोटा होता गया ! अब हालत ये हैं कि रावण के पुतले का साइज छोटा करना पड़ रहा है और हो सकता है अगले साल रावण के पुतले का निर्माण भी बंद करना पड़े ! 210 फ़ीट के रावण का निर्माण करने वाले तेजिंदर राणा ने मीडिया के सामने अपना दर्द ब्यान करते हुए कहा कि दशहरे का आयोजन इस मैदान में किया जा रहा है ! उन्होंने बताया की अबकी बार जो रावण का पुतला है वो 125 फ़ीट का बनाया गया है  जिसको स्थापित करने की तयारी में हम लगे हुए है !

उन्होंने बताया की पुतले का दहन रिमोट कंट्रोल के साथ किया जायेगा ! उन्होंने बताया की 2017 में हमने 210 फ़ीट का रावण का पुतला बनाया था लेकिन मैदान की कमी होने के चलते 2018 में पंचकूला जाना पड़ा था ! उन्होंने बताया की 2011 में गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में हमारे रावण के पुतले का नाम दर्ज हुआ था , उसके बाद पांच बार लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ इसके साथ ही भारत में भी कईं रिकॉर्ड ने इसका नाम दर्ज हुआ ! उन्होंने कहा कि ये वो ही मैदान है जिसमे 2017 में 210 फ़ीट के रावण के पुतले का निर्माण किया गया था ! उन्होंने कहा की अगर कैमरा चारो तरफ गुमायेंगे तो देखेंगे की चारो तरफ मकान बन गए है ! उन्होंने कहा की पहले ये सारी जमीन मेरी थी लेकिन पुतले का निर्माण करने के लिए धीरे धीरे डीलर को बेचता चला गया !

उन्होंने कहा की यहाँ आबादी बस गई है और जितनी पब्लिक को देखने के लिए जगह चाहिए होती है वो यहाँ नहीं रही जिसकी वजह से यहाँ से पंचकूला में इसको शिफ्ट करना पड़ा था ! वहीँ उन्होंने कहा की सरकार से कईं बार गुहार लगा चुके है की बराड़ा में किसी भी प्रकार का कोई मैदान नहीं है ! उन्होंने कहा की बड़े दुर्भाग्य की बात है की मैदान न होने के कारन इस कार्यक्रम को बंद करना पड़ गया था ! उन्होंने कहा की राष्ट्रीय मंच के लोगों और स्थानीय लोगों की वजह से ये कार्यक्रम दोबारा किया जा रहा है ! उन्होंने कहा की स्थानीय लोगों का कहना है कि हमारी सस्कृति से जुड़ा कार्यक्रम जिसकी वजह से बराड़ा का नाम प्रसिद्ध हुआ वो ही बंद हो गया और उन्होंने फिलहाल छोटे रूप में ही इसको पिछले साल से दोबारा शुरू करने का काम किया ! उन्होंने कहा की अगर भविष्य में ग्राउंड उपलब्ध होता है तो उससे भी बड़ा रावण का पुतला बनाया जायेगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *