कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने किसानों को फसल के अवशेष न जलाने बारे जागरूक करते हुए बताया है कि वर्ष 2022-23 के अंतर्गत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों को पराली न जलाने व पराली को खेतों में मिलाने के लिए 1000 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है ।
उन्होने यह भी बताया कि अंबाला जिला में आगजनी की घटनाओ को रोकने के लिए कर्मचारियों द्वारा किसानों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है । जिसमे धान की कटाई के बाद पराली में आग लगाने के कई नुकसान हैं । आग लगाने से मिट्टी की जैविक शक्ति प्रभावित होती है । मिट्टी में मौजूद कई उपयोगी मित्र कीट नष्ट हो जाते हैं । पराली को जलाने की बजाय इससे जैविक खाद बनाएं तथा बेलर द्वारा पराली की गाँठे बनाने से आर्थिक लाभ होगा और किसान को आग लगाने की मुसीबत से छुटकारा मिलेगा इससे कृषि भूमि के साथ साथ पर्यावरण को भी नुकसान होता है ।
आगजनी की घटनाओ को कम करने और पराली के अवशेषो को मिट्टी मे मिलने के लिए साथ के साथ गेहूं की बुआई के लिए विभाग द्वारा सुपर सीडर पिछले दो वर्षो मे किसानों को अनुदान पर उपलब्ध करवाये गए हैं । किसान को आग न लगाने बारे तथा आग लगाने से होने वाले नुकसान के बारे मे भी जागरूक किया गया तथा कर्मचारियों को अधिक से अधिक किसानों को जागरूक करने के लिए आदेश भी दिए है।