आने वाले समय में जेजेपी हरियाणा ही नहीं बल्कि अन्य दूसरे राज्यों में भी पार्टी का विस्तार करने जा रही है। राजस्थान और गुजरात में इसकी शुरूआत हो चुकी है और आने वाले समय में पंजाब भी जेजेपी का विस्तार देखने को मिलेगा। यह कहना है जेजेपी सुप्रीमो डा.अजय सिंह चौटाला का। अजय चौटाला रविवार को झज्जर में जेजेपी कार्यालय के नए भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन में शामिल होने आए थे।
यहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उनका प्रयास है कि गुजरात में वह भाजपा के साथ मिलकर विस
चुनाव लड़े। इनेलो सुप्रीमो चौ.ओमप्रकाश चौटाला द्वारा देश में तीसरे मोर्चे के गठन की कवायद को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अजय चौटाला ने कहा कि फतेहाबाद में इनेलो के मंच से ही सभी नेताओं ने कह दिया
था कि बगैर कांग्रेस के तीसरे मोर्चे का गठन संभव नहीं है।
उन्हें नहीं लगता कि पूरी उम्र कांग्रेस का विरोध करने वाले चौ.ओमप्रकाश चौटाला तीसरे मोर्चे के लिए कांग्रेस से हाथ मिलाएगें। अजय चौटाला ने हरियाणा में पंचायती चुनाव जेजेपी द्वारा भाजपा के साथ मिलकर लडऩे की बात कही।
विरेन्द्र डूमरखां द्वारा आने वाले समय में जेजेपी और भाजपा की पहले वाली स्थिति न होने के बयान पर बोलते हुए अजय चौटाला ने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत सोच है। उसी के अनुसार ही वह बयान देते रहते है।