November 24, 2024

हरियाणा रोडवेज की बीएस-4 माडल वाली बसों की दिल्ली में एक अक्टूबर से प्रवेश पर रोक से छूट मिल गई है। अब सोमवार से पहले की तरह ही जींद डिपो से बीएस-4 बसें दिल्ली जाएंगी। इसके चलते जींद से दिल्ली जाने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।

रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि बीएस-6 की बसें धीरे-धीरे प्रदेश के रोडवेज बेड़े में शामिल हो रही हैं। जैसे-जैसे बीएस-6 की बसें आती रहेंगी वैसे-वैसे इन्हें बीएस-4 की जगह दिल्ली में चलाया जाएगा।

इसके बाद बीएस-4 बसों को प्रदेश में ही चलाया जाएगा। इस संबंध में हरियाणा राज्य परिवहन व दिल्ली परिवहन निगम के बीच बैठक भी हो चुकी है। गौरतलब है कि एक अक्टूबर से दिल्ली में बीएस-4 बसों की एंट्री पर रोक लगाने को लेकर एडवाइजरी जारी की गई थी।

हरियाणा रोडवेज की ओर से दिल्ली परिवहन निगम को पत्र लिखकर मांग की गई थी कि बीएस-4 बसों को मार्च 2023 तक छूट दी जाए। अभी प्रदेश में बीएस-6 की सिर्फ 165 बसें हैं। दिल्ली सरकार ने इस मांग को मान लिया है और पहले की तरह ही बीएस-4 की बसें दिल्ली में जाती रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *