कैथल में आज अंबाला रोड पर शुभम पैलेस के पीछे नई काटी जा रही अवैध कॉलोनी पर टाउन प्लानिंग विभाग ने सड़कों वह सीवरेज आदि पर चलाया पीला पंजाब सड़कों को किया ध्वस्त पत्रकारों से बात करते हुए डीटीपी अनिल अग्रवाल ने कहा कि सरकार में नोटिफिकेशन जारी किया हुआ है कि जो कॉलोनी अब 30 जुलाई से पहले बन चुकी है वह अपनी वैधता के लिए अप्लाई कर दें परंतु मुझे दुख के साथ कहना पड़ता है कि केवल 7 कॉलोनियों के लिए एप्लीकेशन आई हैं और आज हम भी इस कॉलोनी पर पीला पंजा चला रहे हैं यह 30 जुलाई के बाद काटी गई है और इन्होंने हमारे किसी प्रकार के हमारे नोटिस का जवाब नहीं दिया है लोगों से अपील करेंगे कि जो कॉलोनी या 30 जुलाई से पहले अस्तित्व में आ गई है वह अपनी वैधता के लिए जल्द अप्लाई करें सरकार ने 6 महीने का टाइम दिया था 2 महीने बीत चुके हैं अन्यथा समय निकल जाने के बाद उन कालोनियों को भी अवैध घोषित करके पीला पंजा चलाया जाएगा