April 21, 2025
fatehabad inld

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष लामबंद होना शुरू हो गया है. हरियाणा के फतेहाबाद में इसकी एक झलक तब देखने को मिली जब इंडियन नेशनल लोकदल की महारैली में कई पार्टियों के दिग्गज जुटे. ओम प्रकाश चौटाला के निमंत्रण पर रैली में भाग लेने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना के अरविंद सावंत, शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर बादल और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी पहुंचे. तीसरे मोर्चे की झलक देते सभी नेताओं ने मंच साझा किया और केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

बिहार में बीजेपी से अलग होकर पहले ही एकजुट विपक्ष की कवायद शुरू करने वाले जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता नीतीश कुमार ने रैली के दौरान कहा, ‘ये  रैली किसी तीसरे मोर्चे के लिए नहीं है, बल्कि देश के लिए है. साल 2024 में मोदी सरकार हारेगी. ये लोग बस ‘हिंदू-मुसलमान’ कर रहे हैं. जबकि ऐसी कोई लड़ाई नहीं है. ये गलत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *