पलवल के नागरिक अस्पताल में गांव पातली खुर्द निवासी तेजपाल ने बताया कि वीरवार की दोपहर करीब 3 बजे वह और उसका छोटा भाई भगवाना गांव में ही खेतों के पास अपनी भैंस चरा रहे थे। इस दौरान उसके भाई की भैस गांव के एक व्यक्ति के खेतों में चली गई। जिसको लेकर उसके भाई भगवाना के साथ गांव निवासी धन सिंह, समय सिंह, खड़क सिंह, राजाराम और पोहप सिंह ने मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट के दौरान सभी उसके भाई से यह कह रहे थे कि आज तुझे खेतों में भैस चराने का मजा चखा देंगे। पीड़ित ने जब अपने भाई को बचाने का प्रयास किया। तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट करने का प्रयास किया। जिनसे डरकर वह अपने घर अपने बेटे और भतीजे को बुलाने के लिए चला गया। जिसके बाद वह सभी मौके पर पहुंचे। तो वहां खेतों से 200 – 300 मीटर की दूरी पर उन्हें उसका भाई मृत अवस्था में पड़ा हुआ दिखाई दिया।
जिसके कान से खून बह रहा था और शरीर पर चोटों के निशान था। जब वह उसे पलवल के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और शव का पलवल के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।