April 21, 2025
kailash BJP

भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज रोहतक में आयोजित रामकथा में शामिल होकर जमकर भजन सुनाए उनके गाए भजनों पर पंडाल में उपस्थित लोग झूमने पर मजबूर हो गए और जमकर थिरके। उन्होंने कहा कि वह भक्ति , श्रृंगार और वीर रस हर तरह का गायन करते हैं  ।

पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भले ही कांग्रेस पार्टी ने चीते लाने का प्रस्ताव पारित किया हो लेकिन हमेशा परिणाम की पूजा होती है यूं तो लोग सोचते ही रहते हैं ।

पश्चिमी बंगाल में हो रही हिंसा पर उन्होंने कहा कि पश्चिमी बंगाल में प्रजातंत्र नहीं है वहां हर रोज लोकतंत्र की हत्या होती है वहां तानाशाही है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल केवल कांग्रेस को ही जोड़ कर रख ले वही काफी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *