November 15, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि मीडिया एक आईना है, उसको वही दिखाना चाहिए, जो वास्तविकता है और उसे ही समाचार में प्रकाशित करना चाहिए। आज वक्त की सबसे बड़ी जरूरत है प्रजातंत्र को जिंदा रखना और इस लक्ष्य के तहत आपको अपना दायित्व निभाना है।

यह अभिव्यक्ति गृहमंत्री ने रविवार को किंगफिशर पर्यटक स्थल अम्बाला शहर में मीडिया वेलबिंग एसासिएशन हरियाणा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि अपने सम्बोधन में कही। इस मौके पर उन्होंने एसोसिएशन की तरफ से प्रथम सूची के तहत 46 पत्रकारों की करवाई गई 10-10 लाख रुपये की दुर्घटना मृत्यु बीमा पॉलिसी भी उन्हें वितरित की। यह पॉलिसी एसोसिएशन द्वारा अपने स्तर पर करवाई गई है। यहां पंहुचने पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर उनका भव्य अभिनंदन भी किया।

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के गठन की स्थापना होने पर बधाई देते हुए यह एसोसिएशन निरंतर आगे बढ़े, इसकी प्रभु से कामना करते हुए कहा कि एसोसिएशन द्वारा जो नाम रखा गया है, उसमें सकारात्मक विचारों की ब्यार बहती है, समाज में जो नकारात्मकता फैली हुई है, ऐसे कार्यक्रम व संस्थाओं द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम करना पूरे देश का वातावरण बदल देती हैं।

उन्होंने कहा कि जब देश आजाद हुआ तो सबसे पहले यही बात रखी गई कि हमारी शासन पद्धति कैसी हो। उस वक्त राजशाही थी और प्रजातंत्र भी था, सबका विचार करने के उपरांत उस वक्त के नेताओं ने देश में प्रजातंत्र को स्वीकार किया। प्रजातंत्र के चार स्तम्भ होते हैं, जिनमें कार्यपालिका, न्यायपालिका, विधानपालिका और मीडिया शामिल है। इनके उपर शाासन पद्धति टिकी हुई है। इनमें से एक भी स्तम्भ यदि कमजोर होगा तो प्रजातंत्र कमजोर हो जाता है। आज हम गौर करें तो प्रजातांत्रिक व्यवस्था का ढांचा कहीं न कहीं हिल रहा है। आज विशेषकर हमारे देश में कईं पार्टियां है, कुछ प्रजातांत्रिक हैं जिनमें भारतीय जनता पार्टी है। कुछ पारिवारिक पार्टियां है, कुछ गैग्स हैं, जो देश को लूटने में लगे हैं।

आप प्रजातंत्र के प्रहरी हैं और आपको निर्भिक होकर प्रजातंत्र को मजबूत करने की दिशा में काम करना है। उन्होंने यह भी कहा कि सत्तापक्ष क्या कह रहा है, विपक्ष क्या कह रहा है, समाज से जुड़ी हर खबर को आपको लोगों तक पंहुचाना हैं। समाचार पत्र में वही दिखाना है, जो वास्तविक है। चारों दिशाओं के समाचार पत्र आप अपने तंत्र के माध्यम से समाचारों में प्रकाशित करते हैं।

इमरजेंसी के समय पत्रकारों ने अपने दायित्व को बखूबी निभाया :- अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने यह भी कहा कि मैने एमरजेंसी के भी हालात देखे हैं, उस समय की परिस्थितियों में भी पत्रकारों ने अपनी दायित्व को बखूबी निभाया है। इंडियन एक्सप्रेस की बिल्डिंग को जला दिया गया था तथा पंजाब केसरी कार्यालय की लाइट बंद कर दी गई थी। ऐसे समय में पंजाब केसरी समूह के सम्पादक ने ट्रैक्टर की लाइट के माध्यम से खबरों को प्रकाशित करवाने का काम किया था।

आप ही प्रहरी है, पक्ष और विपक्ष तो अपने हित के लिये कुछ भी कह सकता है लेकिन खबरों को सही रूप से प्रकाशित करना आपका दायित्व है। जो अच्छा कार्य करे उसे भी दिखाना है और जो बुरा करे, उसे भी दिखना आपका दायित्व है। मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन द्वारा जो संस्था बनाई गई है, उसको अपना लक्ष्य बनाना है कि प्रजातंत्र को जिंदा रखने के लिये कार्य करना है जोकि आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *