April 21, 2025
WhatsApp_Image_2022-09-18_at_1.25.38_PM__1_
इमामों के मानदेय में वृद्धि को लेकर तंज़ीम आइमा-ए-औकाफ हरियाणा द्वारा साढ़ौरा में सम्मान-समारोह आयोजित किया गया। मुख्यातिथि के तौर पर हरियाणा वक्फ  बोर्ड के प्रशासक व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ज़ाकिर हुसैन मौजूद रहे। सम्मान-समारोह में पहुंचने पर इमामों ने प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन का फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया। हरियाणा वक्फ बोर्ड के इमामों में पूरे कार्यक्रम के दौरान भारी जोश व उत्साह देखने लायक था। स्टेज पर पंहुचनें पर ईमामों ने चौधरी ज़ाकिर हुसैन को पगड़ी बाँधकर व बड़ी माला पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे चौधरी जाकिर हुसैन ने अपने संबोधन में शानदार स्वागत के लिए सभी ईमामों व उलेमाओं का शुक्रिया व आभार जताया। उन्होंने कहा कि ईमामों व उलेमाओं का उनकी व उनके परिवार के दिल में हमेशा अव्वल दर्जा है। मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन ने पंजाब वक्फ  बोर्ड के विकास के लिए 14 वर्ष दिन-रात कार्य किया तथा बोर्ड का काफी विस्तार किया। उनके कार्यकाल से पहले हरियाणा वक्फ बोर्ड के पास संपत्तियाँ ना के बराबर थी लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे बोर्ड का विस्तार किया। हुसैन ने कहा उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए हरियाणा वक्फ बोर्ड के विकास व तरक्की के लिए हम भी दिन-रात प्रयासरत हैं। उन्होंनें कहा कि वे मुख्यमंत्री मनोहरलाल व भारतीय जनता पार्टी के आभारी हैं जिन्होंने हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है।
उन्होंने कहा कि उन्होंनें व उनके परिवार ने कभी झूठ व फरेब की राजनीति नहीं की। हमेशा राजनीति को जनसेवा का जरिया माना है। गरीब-मजदूर, मजलूम व 36 बिरादरी के लोगों का हमेशा बराबर सम्मान किया है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ विपक्षियों द्वारा हरियाणा वक्फ बोर्ड के विकास के रास्ते में हाईकोर्ट में सैंकड़ों याचिकाएं दायर कर रुकावटें पैदा करनें की नाकाम कोशिशें की जा रही हैं लेकिन बोर्ड व लोगों की भलाई के लिए वे दिन-रात लड़ते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि वे बहुत खुशकिस्मत हैं कि उन्हें मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन के साथ काफी वक्फ बिताने का मौका मिला, उनसे उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। हाफिज अब्दुल कदीर संरक्षक तंजीम ने ईमामों व मस्जिदों की सहायता राशि में अभूतपूर्व ऐतिहासिक बढ़ोतरी एवं तनखवाह में खुद ब खुद सालाना इजाफे पर तंजीम-आईमा-ए-ऑकाफ हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन, जनाब मोहम्मद शाईन आईएएस मुख्य कार्यकारी अधिकारी व बोर्ड के अधिकारियों और विशेष रूप से सीनियर अधिकारी अयाज महमूद और दीन मोहम्मद आदि का भी तहदिल से शुक्रिया अदा किया।
बोर्ड के सीनियर अधिकारी अयाज महमूद ने कहा कि इमामों को सम्मान मानदेय में वृद्धि की मांग पिछले बहुत लंबे समय से लंबित थी, जिस पर विचार किया गया तो प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन और सीईओ मोहम्मद शाईन आईएएस ने इस पर गहनता से विचार करते हुए इसको पहल के आधार पर स्वीकार किया। बोर्ड के इस फैसले आने वाले समय में पूरे देश में इमामों के सम्मान के रूप में असर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि चौधरी जाकिर हुसैन ने ईमामों व उलेमाओं का हमेशा मान-सम्मान किया है और उन्होंने इसका उदाहरण इन माँगों को पूरा करके दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *