April 21, 2025
OP Chautala

इनेलो सुप्रीमो व पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने हरियाणा की गठबंधन सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस सरकार ने प्रदेश में विकास करने की बजाए अपने स्वार्थ के लिए पैसा कमाने पर जोर दिया है। यहीं कारण है कि आज हरियाणा सरकार पर कई हजार करोड़ का कर्ज चढ़ गया है। ऐसे में प्रदेश का विकास के लिए जनता को तरसना पड़ रहा है। हरियाणा ही नहीं, केंद्र भी घोटालों की सरकार बन गई है।

इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला चरखी दादरी के बाढड़ा कस्बे में ग्राम पंचायतें बहाल करने को लेकर चल रहे धरने पर समर्थन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इनेलो की सरकार गई जब हरियाणा पर कोई कर्ज नहीं था, आज हरियाणा सरकार पर कई हजार करोड़ का कर्ज सिर पर है।

कहा कि इनेलो कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का गठबंधन सरकार जीर्णोद्धार तक नहीं कर पा रही है। चौटाला ने कहा कि नालायक सरकार ने जनता के हितों पर कुठाराघात किया है। पेंशन काटकर बुजुर्गों का अपमान किया, इनेलो की सरकार बनने पर ब्याज सहित बुजुर्गों को सम्मान देंगे।

इस दौरान ओपी चौटाला ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि बाढड़ा को नगर पालिका की बजाए बाढड़ा व हंसावास खुर्द की पंचायतें बहाल करने के पक्ष में क्षेत्र जनता भी है। सरकार जनता की राय के अनुसार ग्राम पंचायतें बहाल करें। अगर हरियाणा सरकार बहाल नहीं करेगी तो इनेलो की सरकार बनने पर ग्राम पंचायतों को बहाल किया जाएगा।

वहीं ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायतें बहाल करवाने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। विपक्षी पार्टियों के अलावा सामाजिक व अन्य संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *