April 20, 2025
kuldeep bishnoi
हिसार जिले के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है हांलिका अभी तक उप चुनाव की घोषणा नहीं हुई परंतु कांग्रेस और आप इस सीट को जीतने के लिए खूब जोर आजमाइश कर रही है दोनों दलों के निशाने पर भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई है और कुलदीप बिश्नोई के निशाने पर आम आदमी पार्टी और भूपेंद्र हुड्डा व उनका बेटा दीपेंद्र हुड्डा है
कुलदीप बिश्नोई ने दीपेंद्र हुड्डा के 3 दिन पहले आदमपुर के 5 स्कूलों में धरने पर कटाक्ष करते हुए कहा दल ने तो रोहतक में भी चल रहे हैं दोनों पिता-पुत्र वहां पर क्यों नहीं जाते ढाणी मोहब्बतपुर और ढाणी खेरमपुर के स्कूल बंद नहीं होने देगे जिन टीचरों के तबादले हुए हैं वहां गुमराह करके बच्चों की वीडियो बनवा रहे हैं दीपेंद्र आदमपुर में छुट्टियां मनाने आते हैं कभी बात तो कभी बेटा पहुंच जाता है 10 साल में इन आदमपुर याद नहीं आया आदमपुर हमारा परिवार है हमारा ही रहेगा
वही आम आदमी पार्टी पर भी कुलदीप बिश्नोई ने शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा की जिक्र हो रहा था जमाने में भ्रष्टाचार के सरदारों का, यूं ही ख्याल `आप `का गया कुलदीप बिश्नोई ने दिल्ली में शराब घोटाले का आम आदमी पार्टी के स्टिंग का वीडियो भी टैग किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *