केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए कृतसंकल्प है। किसानों की आर्थिक स्थिति सुधार कर उनकी आय दोगुनी करने के लिए सरकार की ओर से किसान कल्याण के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिनका लाभ देश-प्रदेश के किसानों को मिल रहा है। यह जानकारी डीसी राहुल हुड्डा ने दी।
कृषि क्षेत्र का विकास होने के साथ-साथ रोजगार के अवसर सृजित करने व किसानों को अच्छी आमदनी हो इसके लिए सरकार द्वारा राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत ‘मीठी क्रांतिÓ का लक्ष्य हासिल करना है। एनबीएचएम का मुख्य उद्देश्य कृषि और गैर कृषि परिवारों के लिए आय व रोजगार के अवसर सृजित करना है।
उन्होंने बताया कि मधुमक्खी पालन को आजीविका स्रोत के रूप में लोकप्रिय बनाना व कृषकों की आय में वृद्धि करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। हरियाणा सरकार की ओर से राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन के तहत आवेदकों को मधुमक्खी कालोनियों, मधुमक्खी के बक्सों, मधुमक्खी पालन उपकरण व प्रशिक्षण के लिए एकीकृत बागवानी मिशन के तहत लाभान्वित किया जा रहा है।