त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अंबाला से गुजर कर जाने वाली 6 पेअर लगभग एक दर्जन नई ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है ! ये रेलगाड़ियां 17 सितंबर से शुरू हो जाएगी ! इन ट्रेन्स के चलने से खासकर माता वैष्णो देवी व् अमृतसर जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा ! साथ ही यूपी-बिहार जाने वाले लोगो को भी लाभ मिलेगा व् ट्रेन्स में त्यौहारों पर होने वाली भीड़ भी कम होगी ! ये जानकारी अम्बाला स्टेशन अधीक्षक हंस राज ने दी !
वीओ–उत्तर रेलवे ने आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और त्योहारी रेल यातायात की भीड़ को कम करने के लिए कुछ विशेष ट्रेन चलाने का प्रस्ताव किया है।
रेलवे ने ट्रेन्स की ये लिस्ट जारी की है जिसमे !
1. ट्रेन नं। 01672/01671 (आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा), सहारनपुर, यमुना नगर जगाधरी और अंबाला छावनी के माध्यम से द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित विशेष ट्रेन चलाई जाएगी।
यह ट्रेन सेवा सोमवार और गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनल से 17.10.200 से 10.11.2022 तक और श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 18.10.2022 से 11.11.2022 तक कुल 8 ट्रिप कंपोजिशन फर्स्ट एयर कंडीशन कोच-1 के साथ चलेगी। टू टियर एसी-5 और थ्री टियर एसी-11.
ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और 12.30 बजे श्री माता वैष्णो कटरा पहुंचेगी।
ट्रेन श्री माता वैष्णो कटरा से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी और 11.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
2. ट्रेन नं। 01654/01653 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बनारस-श्री माता वैष्णो देवी कटरा), साप्ताहिक विशेष गाड़ी अम्बाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, लखनऊ होते हुए चलाई जाएगी.
यह ट्रेन सेवा रविवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से और मंगलवार को बनारस से कुल 7 फेरे, कंपोजिशन टू टियर एसी-1, थ्री टियर एसी-4, स्लीपर-7, जनरल/सेकेंड सिटिंग-3 के साथ चलेगी।
ट्रेन श्री माता वैष्णो कटरा से 23.20 बजे प्रस्थान करेगी और 23.45 बजे बनारस पहुंचेगी.
ट्रेन बनारस से 06.15 बजे प्रस्थान कर 10.55 बजे श्री माता वैष्णो कटरा पहुंचेगी।
3. ट्रेन नं। 01656/01655 (चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़), साप्ताहिक विशेष ट्रेन वाया अम्बाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, लखनऊ चलाई जाएगी.
यह ट्रेन सेवा गुरुवार को चंडीगढ़ से और शुक्रवार को बनारस से कुल 4 ट्रिप, कंपोजिशन HA-1, टू टियर AC-2, ट्री टियर AC-6, स्लीपर- 6, जनरल/सेकंड सिटिंग- 4 के साथ चलेगी।
ट्रेन चंडीगढ़ से 23.20 बजे प्रस्थान करेगी और 18.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी
ट्रेन गोरखपुर से 22.10 बजे प्रस्थान करेगी और 14.10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
4. ट्रेन नं। 04646/04645 (जम्मू तवी-बरौनी जंक्शन-जम्मू तवी), साप्ताहिक विशेष ट्रेन वाया अम्बाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली चलाई जाएगी.
यह ट्रेन सेवा गुरुवार को जम्मू तवी से और शुक्रवार को बरौनी जंक्शन से कुल 7 फेरे चलेंगी।
ट्रेन जम्मू तवी से 05.45 बजे प्रस्थान करेगी और 11.45 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी।
ट्रेन बरौनी जंक्शन से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और 20.45 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी।
5. ट्रेन नं। 04076/04075 (अमृतसर-पटना-अमृतसर), अंबाला कैंट, पानीपत, कानपुर, प्रयागराज, बनारस, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और दानापुर के रास्ते चलाई जाएगी।
ट्रेन अमृतसर से 14.50 बजे प्रस्थान करेगी और 15.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी
ट्रेन पटना जंक्शन से 17.45 बजे प्रस्थान करेगी और 18.10 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
अधिक जानकारी देते हुए अंबाला रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर हंसराज ने बताया कि त्योहारों के सीजन में यात्रियों की तादाद बढ़ जाती है जिसको देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 6 पेअर नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की है इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी यात्री ऑनलाइन बुकिंग करा कर इन दिनों में सफर कर सकते हैं इन टिकटों के लिए जनरल टिकट भी उपलब्ध होगी !