कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा मंगलवार देर रात को सोनाली फोगाट के निवास पर पहुंचे दीपेंद्र ने सोनाली की बेटी यशोधरा से मुलाकात करके शोक जताया यशोधरा ने दीपेंद्र से कहा कि यदि सीबीआई ने हत्याकांड की जांच निष्पक्ष तरीके से नहीं की तो वह इस मामले को संसद में उठाए जिस पथ दीपेंद्र ने सहमति दी
दीपेंद्र ने कहा कि परिवार अभी तक की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है परिवार के अनुसार सीबीआई जांच के आदेश अभी तक गोवा पुलिस के पास नहीं आए परिवार का कहना है कि वह सच जानना चाहते हैं गोवा पुलिस ने गहराई से जांच नहीं की और ना ही मामले को लेकर कोई खास गंभीरता दिखाई
दीपेंद्र ने कहा इतना समय बीत जाने के बाद सरकार सीबीआई जांच करवाने पर राजी हुई पहले दिन तुरंत सरकार को फैसला लेना चाहिए था दोषियों को सबूत मिटाने के लिए बहुत समय मिल गया है परिवार को भी ऐसा होने की आशंका है कांग्रेस मांग करती आ रही है कि परिवार को न्याय मिलना चाहिए
यशोधरा बस एक ही मांग कर रही है उसकी मां को न्याय मिले जब दूध का दूध पानी का पानी होगा तभी न्याय मिलेगा आदमपुर उपचुनाव के बारे में पूछे जाने पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वे सोनाली फोगाट के घर शोक मनाने आए हैं इस मौके पर कोई राजनीतिक बात नहीं करना चाहते