November 24, 2024
बदलते मौसम को देखते हुए डेंगू  की बीमारी के फैलने के आसार रहते हैं। उन्होंने जिलावासियों को डेंगू की बीमारी को लेकर सतर्क  रहने की अपील की है। डेंगू को लेकर जारी सुझाव में सिविल सर्जन ने बताया कि तेज बुखार होने पर नजदीक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर चिकित्सा अधिकारी की सलाह लें। बुखार से राहत पाने के लिये पानी की पट्टी रखें अथवा पैरासिटामोल की गोली ले अन्य किसी भी दवाई का उपयोग अपने आप से न करें। अधिक से अधिक तरल पदार्थ का प्रयोग करें जैसे कि नारियल पानी, नींबू पानी, ओआरएस, लस्सी इत्यादि और खाने में आसानी से पचने वाला खाना जैसे कि खिचड़ी, दाल, दलिया, लोकी की सब्जी इत्यादि खाए।
सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू की पुष्टि होने पर जल्द ही प्लेटलेट्स काउंट करवाएं। यदि प्लेटलेट काउंट एक लाख से कम आयें तुरन्त अपने नजदीक स्वास्थ्य केंद्र में चेक करवाए। डेंगू के हर मरीज को प्लेटलेट्स चढ़वाने की आवश्यकता नही होती, प्लेटलेट्स मरीज की हालात देखकर ही चढाई जाती है। यदि प्लेटलेट्स दस हजार से कम हो या मरीज को किसी भी जगह से लगातार खून रिस रहा हो तो उस अवस्था में मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाई जाती है। डेंगू से बचाव के लिये आप ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखें ताकि आप को डेंगू का मच्छर ना काट सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *