मच्छर जनित बीमारियां जिनमें डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया आदि के नियंत्रण के लिए इन दिनों विशेष सतर्कता की आवश्यकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग व एंटी लारवा गतिविधियां तेज की जाए। शहरी क्षेत्रों में शहरी स्थानीय निकाय व ग्रामीण क्षेत्रों में विकास एवं पंचायत विभाग के माध्यम से फॉगिंग का कार्य करवाया जाए। साथ ही जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के वाटर रिजर्वायर में एंटी लारवा एक्टिविटी आयोजित की जाए।
अगर किसी को बुखार आए तो इसके हलके में न लें बल्कि समय पर उसकी जांच कराए ताकि डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया आदि बीमारियों पर नियंत्रण किया जा सके। उन्होंने कहा कि गांव के जोहड़ों में गंबूजिया मछली छोड़ी जाए। साथ ही घरों के भीतर गमलों, कूलर व फ्रिज की ट्रे आदि की भी नियमित सफाई रखें ताकि डेंगू का लारवा न पनप सके। घरों में पानी की टंकी, पुराने टायर व आस-पास जमा गंदे पानी को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए।
डेंगू मलेरिया एवं चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए चिकित्सा एवं जागरूकता प्रदान की जा सके। आमजन को डेंगू जैसे ही बीमारियों के बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर व जिले की सभी पीएचसी व सीएचसी मे ओपीडी चलाई गई है ताकि आमजन का स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए किसी प्रकार की कोई कमी ना आए।