तीसरे फ्रेंट की चल रही चर्चाओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा के इलावा तीसरा फ्रेंट पनप ही नहीं सकता उन्होंने कहा कि चाहे कोई नेता किसी से मुलाकात करें लेकिन दोनों पार्टियों के अलावा तीसरा फ्रंट नहीं बन सकता।
साथ ही उन्होंने सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में हरियाणा सरकार से ही सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सोनाली फोगाट की हत्या की साजिश हरियाणा में रची गई थी इसलिए गोवा सरकार को पत्र लिखने की बजाय हरियाणा सरकार सीबीआई जांच की कराएं उन्होंने धान पर एक्सपोर्ट ड्यूटी घटाने की मांग भी की।
हुड्डा ने कहा कि सोनाली फोगाट की हत्या की साजिश हरियाणा में रची गई थी इसलिए हरियाणा सरकार गोवा सरकार को सीबीआई जांच कराने के लिए पत्र लिखने की बजाए स्वयं जांच कराएं। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच होने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कि परिवार लगातार सोनाली फोगाट की हत्या की सीबीआई जांच कराना चाहता है लेकिन हरियाणा सरकार क्यों नहीं सीबीआई जांच करा रही है।
साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तीसरे फ्रंट की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा पार्टी के अलावा तीसरा फ्रंट बन ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी नेता किसी से भी मुलाकात करें लेकिन तीसरे फ्रंट का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने धान पर एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाए जाने का विरोध किया है साथ ही सरकार से मांग की है कि इस बार धान की कीमतें में उछाल आने से किसानों को फायदा होगा इसलिए सरकार एक्सपोर्ट ड्यूटी को तुरंत प्रभाव से हटाए ताकि किसानों को फायदा हो। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज रोहतक के डी पार्क स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे।