हरियाणा सरकार में 6 विभागों के कैबिनेट मंत्री एवं जगाधरी से विधायक कंवरपाल ने छछरौली को सब डिवीजन का दर्जा देने की घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस निर्णय की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस निर्णय से छछरौली व उसके आसपास के सैकड़ों गांवों को लाभ होगा। क्षेत्र में सब डिवीजन की मांग लंबे समय से छछरौली व उसके आस-पास के क्षेत्र के निवासी काफी लंबे समय से कर रहे थे और उन्होंने यह मामला मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संज्ञान में लाया था और आज के इस ऐतिहासिक दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा से छछरौली सहित पूरी जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी एवं उत्साह का संचार है। सब डिवीजन बनने से यहां के लोगों की बहुत समय से लंबी चली आ रही मांग को आज हमने पूरा कर दिया है।
हरियाणा में पिछली सरकारों ने छछरौली क्षेत्र को पीछे धकेलने का ही कार्य किया था और इस क्षेत्र को पूरी तरह से हाशिये पर रखते हुए यहाँ के लोगों की मांग को ठुकराते रहे, लेकिन हमने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से वायदा किया था कि छछरौली क्षेत्र को उपमंडल का दर्जा दिया जाएगा व इस क्षेत्र के गौरव को दोबारा नई पहचान के साथ चमकाया जाएगा। आज हरियाणा की भाजपा सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के छछरौली व उसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि छछरौली क्षेत्र के लोगों की मांगों को भाजपा सरकार इसी प्रकार आगे भी पूरा करेगी और लोगों के द्वारा बताए गए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है और आगे भी विकास कार्य जारी रहेगें। उन्होंने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र का एरिया बहुत बड़ा है, नई सब डिवीजन बनने से यहां लोगों को रोजमर्रा के कार्यों में आसानी होगी व जिन कार्यों के लिए उन्हें अभी तक जगाधरी उपमंडल या बिलासपुर उपमंडल में जाना पड़ता था अब उनके कार्य छछरौली उपमंडल बनने से आसानी व सुगमता के साथ हो सकेंगे।
उन्होनें बताया कि इसके साथ-साथ क्षेत्र में नया उप मंडल बनने से स्थानीय स्तर पर लोगों के व्यापार एवं रोजगार में भी वृद्धि होगी व पूरे क्षेत्र में एक नए उत्साह का संचार होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई भी कमी नहीं है, वह स्वयं पूरे जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में हर गांव व शहर की हर कॉलोनी में जाकर स्वयं विकास कार्य करवा रहे हैं।