बहादुरगढ़ में एक दोस्त पर ही अपने दोस्त की हत्या का आरोप लगा है। दोनों दोस्त साथ में बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। उसी वक्त एक की हालत बिगड़ गई। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने उसके दोस्त पर ही शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान शहर के प्रीतम कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय अंकित के रूप में हुई है।
अंकित घर से किसी से पैसे लाने की बात कहकर निकला था। लेकिन काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके फोन पर कई बार फोन किया। बाद में उसके गौरव नाम के दोस्त ने फोन उठाकर कहा कि अंकित की तबीयत खराब हो रही है। परिजनों ने अंकित को तुरंत घर लाने की बात कही। जब दो युवक अंकित को घर लेकर पहुंचे तो वह बेहोशी की हालत में था और उसके मुंह से खून निकल रहा था। जब परिजन आनन-फानन में अंकित को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बाद में अंकित के दोस्त गौरव पर ही शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर गौरव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। पुलिस ने अंकित के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। साथ ही अंकित का विसरा जांच के लिए मधुबन लैब भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है।