हरियाणा के किसानों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही। हालात यह है कि पहले गेहूं फिर सूरजमुखी और अब धान की फसल की बर्बाद होने को है। किसानों का आरोप है कि कुछ तो धान की फसल में बिमारी लग गई तो बची हुई फसल पानी की कमी के कारण बर्बाद होने को तैयार है। पिछले एक महीने से बारिश नहीं हुई और न ही माइनर में पानी है, जिसके कारण फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।
किसानों ने कहा कि मौसम की मार के चलते किसान परेशान हैं और लगातार तीसरी फसल खराब होने को तैयार है। किसानों ने कहा कि धान की फसल में पहले ही बिमारी लगी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ जहां पर फसल बची है वह पानी की कमी के कारण सूख रही है। किसानों ने कहा कि दुराली माइनर में पानी नहीं आ रहा है, जिसके कारण किसान खेतों में पानी नहीं दे पा रहे।
इस संबंध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से भी मुलाकात की थी, लेकिन आश्वासन ही मिले हैं। पानी का जलस्तर भी नहीं जा रहा है, जिसके कारण पंप भी काम नहीं कर रहे। किसानों ने सरकार से मांग की कि दुराली माइनर में पानी को छोड़ जाए, ताकि वह अपने खेतों में सिंचाई कर सकें।