कोरोना काल में बंद हुई रेलगाड़ियां अब लगभग सभी फिर से पटरी पर दौड़ रही है लेकिन हरियाणा के कई जिलों से होते हुए कालका-शिमला जाने वाली हिमालयन क्वीन अभी तक बंद थी लेकिन रेलवे ने इस ट्रेन में यात्रा करने वालो को कल से यानी 7 सितंबर से फिर से अपने तय रुट पर फिर से चलाने का फैसला किया है जिससे रेलवे की ओर से यात्रियों को एक और अच्छी खबर दी है ! कल से ये ट्रेन फिर से दिल्ली से अपने समय से चलेगी साथ ही भिवानी से भी चलेगी व् पानीपत से इकट्ठी होकर चंडीगढ़ ,कालका के लिए जाएगी ! डीआरएम अम्बाला जीएम सिंह ने ये जानकारी पत्रकारों से सांझी की !
वीओ–डीआरएम अंबाला जीएम सिंह ने बताया कि रेलवे ने करोना काल में बंद हुई रेलगाड़ियों को 95% बहाल कर दिया है। कुछ दो चार ट्रेनें हैं जो उन्हें भी 1 अक्टूबर तक रूट पर चलाया जा रहा है। कुछ स्टेशन रह गए थे उनको भी 1 अक्टूबर से पहले की तरह कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब उनके स्टॉपेज भी इंस्टॉल कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले जैसी स्थिति बहाल करने के लिए रेलवे प्रयासरत है।
उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी बात है कि एकता एक्सप्रेस जो हिमालयन क्वीन के नाम से चलती थी कल से वह भी अपने रुट पर शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो टाइमटेबल 2021 का आया था उसके हिसाब से सभी गाड़ी रिस्टोर हो गई है। पैसेंजर ट्रेन का भी मेल एक्सप्रेस का किराया वसूलने के जवाब में उन्होंने कहा कि टिकट का स्ट्रक्चर जो रेलवे आया है अभी वही बहाल रहेगा उसमें कोई बदलाव नहीं है। ट्रेनों में यात्री मिल जाएंगे, वैसे ही किराया दर पहले जैसे हो जाएंगे। रेलवे इसकी समीक्षा कर रहा है।
वीओ–वही इस ट्रेन के चलने से ट्रेन में सफर करने वाले लोगो ने भी राहत की सांस ली है ! यात्रियों का कहना है कि कोरोना के समय में बंद हुई रेलगाड़ियों को फिर से बहाल करके रेलवे बहुत अच्छा काम कर रहा है क्योंकि उन्हें ज्यादातर बसों में सफर करना पड़ता था लेकिन रेलगाड़ी जैसी सुविधा कही नहीं है