गुरुग्राम के सदर बाजार में दिनदहाड़े हुई भाजपा नेता की हत्या मामले में गुरुग्राम पुलिस के हाथ कामयाबी लगी है। गुरुग्राम पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।गुरुग्राम पुलिस ने इस आरोपी को डीएलएफ फेस वन इलाके से गिरफ्तार किया है।
दरअसल बीती 1 तारीख को दिनदहाड़े सोहना मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सुखबीर उर्फ सुखी की पांच बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों की पहचान की तो पता चला कि मृतक के साले ने ही पूरी वारदात को अंजाम दिया है जिसकी पहचान चमन के रूप में की गई। वही गुरुग्राम पुलिस ने इसी मामले में 22 वर्षीय आरोपी योगेश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी योगेश ने बताया कि चमन के कहने पर ही उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिसिया तफ्तीश में यह भी सामने आया कि आरोपी योगेश की बहन के साथ गांव में रहने वाले एक युवक न छेड़छाड़ की थी।
जिस रंजिश में वह उस युवक को मौत के घाट उतारना चाहता था और इसी सिलसिले में उसकी मुलाकात चमन से हुई लेकिन चमन ने पहले सुखबीर को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई और उसके बाद उस युवक को मौत के घाट उतारने की योजना थी।