November 24, 2024
हरियाणा के शिक्षा,वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने  बताया कि भारतीय जनता पार्टी दिन-प्रतिदिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत होती जा रही है, इसी कड़ी के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव बलौली से अनुसूचित जाति वर्ग के 56 लोगों ने अपने परिवार व साथियों सहित भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने भाजपा में शामिल सभी लोगों का भाजपा पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के लिए जितनी योजनाएं भाजपा सरकार ने चलाई हुई है अन्य किसी सरकार ने कोई योजना उनके भले के लिए नहीं चलाई है। भाजपा सरकार ही अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों का सही मायने में कल्याण कर रही है।
कंवरपाल ने लोगों की मांग पर गांव बलौली में धर्मशाला  में विकास कार्यो के लिए 5 लाख रूपये की ग्रांट देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान भारत योजना, जनधन खाता योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, अटल पेंशन योजना,वृद्धावस्था सम्मान भत्ता,परिवार पहचान पत्र आदि अनेक योजनाओं से हरियाणा के निवासियों के जीवन में क्रांतिकारी खुशहाल बदलाव आ रहा है, हरियाणा में हर जाति हर वर्ग के उत्थान के लिए बिना भेदभाव के जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि  हरियाणा में ज्यादातर सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है ताकि घर बैठे ही नागरिक अपना कार्य स्वयं सुगमता के साथ कर सकें। भारतीय जनता पार्टी की नीतियों व भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है और लोग अपनी अपनी राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। भाजपा की मजबूती का पूरा श्रेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की भाजपा संगठन की नीतियों को देते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *