एसवाइएल पर हरियाणा व पंजाब के बीच चल रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक कर समस्या का समाधान निकालने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार ने कोर्ट को अवगत करवाया कि पंजाब सरकार मामले में सहयोग नहीं कर रही है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश दिए हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एसवाइएल हरियाणावासियों का हक है और वे इसे लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लिए यह पानी अत्यंत आवश्यक है। एक तरफ हमें यह पानी नहीं मिल रहा है, जबकि दूसरी तरफ दिल्ली हमसे अधिक पानी की मांग कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इस मामले में एक टाइम लाइन तय होनी जरूरी है।