भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सोनाली फौगाट केस मामले में भाजपा उनके परिजनों के साथ है। सोनाली मर्डर केस में हमने भी सीबीआई जांच की मांग की है, अब फैसला गोवा सरकार को ही करना है। मामला का पटाक्षेप हो, यह जनता भी चाहती है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ चरखी दादरी के गांव चरखी स्थित एससीआर स्कूल में पूर्व राष्ट्रपति स्व. राधाकृष्णन जयंती की पूर्व पर आयोजित शिक्षक सम्मेलन में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शिक्षक दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों के चलते आज पूरे देश में शिक्षा का उच्च स्तर है।
कार्यक्रम में विधायक सोमबीर सांगवान, महिला बाल विकास निगम चेयरमैन बबीता फौगाट व किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र मांढी भी शामिल रहे। सभी वक्ताओं ने शिक्षक सम्मेलन में अपने विचार रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा नीति को बेहतर बताया।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में पंचायत चुनाव की घोषणा अगले सप्ताह हो जाएगी। इसके लिए भाजपा पार्टी गठबंधन के साथ पूरी तैयारी में है। पिछड़ा वर्ग समाज द्वारा आरक्षण मामले में विस चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी पर धनखड़ ने कहा कि सरकार हरियाणा में शिक्षित पंचायतें देगी, बेहतर कार्य कर रही है।
वहीं उन्होंने अरविंद केजरीवाल के दो दिवसीय दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी झूठ के नेताओं का समूह है। आप नेताओं के झूठ बोलने की अनेक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आम आदमी पार्टी के बातों पर लोग भरोसा नहीं कर रहे, हरियाणा में इनका कोई वजूद नहीं है।