November 24, 2024
पानीपत विजीलैंस विभाग की टीम ने झज्जर में रेड़ कर मछली विभाग के दो अधिकारियों को रिश्वत की 30 हजार रूपए की रकम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने आरोपियों के खिलाफ पानीपत विजीलैंस विभाग को ही
शिकायत की थी। जिसके बाद ही विजीलैंस विभाग की टीम हरकत में आई। आरोपियों के कब्जे से विजींलैंस विभाग की टीम ने रिश्वत के रूप में ली गई 30 हजार रूपए की रकम भी बरामद कर ली है। आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
बताया गया है कि रिश्वत के इस मामले में हरियाणा सरकार की सबसीडी को रिलीज करने की एवज में ही 90 हजार रूपए की रिश्वत की रकम मांगी गई थी। आरोपी शिकायतकर्ता से पहले ही 60 हजार रूपए की रकम रिश्वत के रूप
में ले चुके थे। अब उन्होंने शिकायतकर्ता से 30 हजार रूपए की बाकि रकम लेने के लिए दबाव बनाया हुआ था। इसी के चलते विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों को काबू करने के लिए जाल बिछाया। इसी जाल में आरोपी फंस गए।
विभाग के अधिकारियों के अनुसार रिश्वत की रकम के साथ दबोचे गए आरोपियों में मछली विभाग का एफओ यशवेन्द्र सिंह और डीएफओ जयगोपाल शामिल है। डीएफओ जयगोपाल ने ही दोनों बार रिश्वत की रकम शिकायतकर्ता से लेकर एफओ यशवेन्द्र के पास पहुंचाई। रिश्वत की इस रकम मामले में कडी से कडी जोड़कर दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *