November 24, 2024
बहादुरगढ़ में अतिक्रमण और अवैध कब्जे करने वालों पर नगर परिषद का पीला पंजा चला है। शहर के लाइनपार क्षेत्र में नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा कब्जे हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। लाइनपार क्षेत्र के बराही रोड पर बनी दुकानों के रैंप, शेड और अन्य अवैध निर्माण जेसीबी मशीन की सहायता से हटाए गए हैं। नगर परिषद की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। नगर परिषद के कर्मचारी पुलिस अमले के साथ बराही रोड पर पहुंचे।
यहां रेलवे फाटक से विकासनगर तक एक दर्जन से ज्यादा अवैध निर्माण और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। दरअसल नगर परिषद के कर्मचारी एक मिष्ठान भंडार के बाहर सड़क तक अतिक्रमण किए जाने की शिकायत के बाद यहां पहुंचे थे। लेकिन जब टीम ने देखा कि काफी सारे लोगों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है। अवैध निर्माण किए गए हैं।
तो नगर परिषद की टीम ने जेसीबी मशीन की सहायता से सभी अवैध कब्जे हटा दिया। अधिकारियों ने दुकानदारों को साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने दोबारा अतिक्रमण किया, तो नगर परिषद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी।
बाइट:- बृजेश हुड्डा अधिकारी नगर परिषद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *