November 23, 2024
सरस्वती हेरिटेज डेवलपमैंट बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन धुमन सिंह किरमच ने हिरमी में आयोजित बोर्ड की एक बैठक में यह निर्णय लिया है कि इस कार्य को करने के लिए बैठक में उपस्थित यमुनानगर जिला के डीआरओ रामफल कटारिया, कुरुक्षेत्र के डीआरओ राजबीर धीमान, कैथल के गुरबख्श सिंह, कानूनगो लाल सिंह, कानूनगो की जिमेवारी तय की है।
धुमन सिंह के अनुसार अभी तक मुख्यमन्त्री मनोहर लाल के संकल्प से जितनी भी सरस्वती की ट्रिब्यूटरीज व शाखाएं हैं उनका रिकॉर्ड दुरुस्त किया जाएगा इसको लेकर 2018 की गजट नोटिफिकेशन अनुसार हरियाणा सरकार ने सरस्वती नदी वह इसकी लगती शाखाओं व साथ में धरोहर के पुनरुत्थान एवं विकास के लिए आदि बद्री जिला यमुनानगर से लेकर पंजाब में बार्डर कैथल में सरस्वती के मुहाने तक इस के मध्य पडऩे वाले सभी चैनल सरस्वती के नाम से जाने जाते हैं लेकिन कहीं उनका नाम कहीं सुरती है कहीं सरसती वही सुरसती है इन सब का नाम अब रिवेन्यू रिकॉर्ड में दुरुस्त करके डाला जाएगा ताकि आने वाली पीढिय़ों को सरस्वती के बारे में सही जानकारी प्राप्त हो सके।
किरमच ने बताया कि अभी तक जितने भी कार्य सरस्वती व इसके साथ लगती धरोहरों को बचाने तथा धरोहरों को विकसित करने का कार्यक्रम चल रहा है उन सब में एक आयाम यह रिवेन्यू रिकॉर्ड दुरुस्त करना भी है माना जाता है कि रिवेन्यू रिकॉर्ड सबसे पुख्ता सबूत माना जाता है आज भी सरस्वती इस क्षेत्र से बहती रही इसका प्रमाण राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज सरस्वती की एंट्रियां हैं सरस्वती इस क्षेत्र के लिए एक ऐसा आयाम है जो आने वाली पीढिय़ों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की योजना से इस पर काम गहनता से चल रहा है
अभी तक 122 गांव इस क्षेत्र के साथ लगते हैं इन सबको इस स्कीम से जोड़ा जाएगा तथा जो जो ट्रिब्यूटरीज सरस्वती में आकर मिलती हैं उनका रिकॉर्ड भी प्रथम चरण में दुरुस्त किया जाएगा दूसरे चरण में पंजाब बॉर्डर से आगे सिरसा तक और इसके बाद राजस्थान का और उसके बाद गुजरात यानि के आदिबद्री से लेकर हरियाणा, राजस्थान, गुजरात का  रिकॉर्ड निकाला भी जाएगा और उसको कहीं अगर चेंज की आवश्यकता है तो वह भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया जिस तरह से पिछले 2 साल से सरस्वती में पानी चल रहा है वह किसानों के लिए व जीव जंतुओं के लिए बहुत ही रामबाण सिद्ध हो रहा है अभी तक देखने में आया है कि जितने भी गांव सरस्वती के किनारे पर पड़ते हैं सब का वाटर लेवल बढ़ा है यह बात सब लोगों ने मानी है एक रिसर्च भी इसके ऊपर की जा रही है इससे पहले भी सरस्वती के ऊपर बहुत सी रिसर्च की गई हैं
अब इस रिसर्च पर भी ध्यान दिया जा रहा है कि क्या जो पानी सरस्वती में बह रहा है उसकी वजह से वाटर लेवल कितना बड़ा है इस पानी से किसानों के चेहरे खिले हैं क्योंकि सरस्वती व इसकी सभी शाखाएं कच्ची हैं और जितना भी पानी इन में आता है वह एकदम से सीधा रिचार्ज होकर धरती में चला जाता है तो यह बड़ी बात इस क्षेत्र के लिए सरस्वती का एक तरह से आशीर्वाद है जो कि आने वाले समय में बहुत बड़ा फायदा इससे होगा।
उन्होंने बताया की नदियों को चलाना मुख्यमंत्री का एक सपना है अभी तक हरियाणा में जितने भी पुराने नदियां व सूखे हुए नाले से सबको ऐसे चलाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि लोग फ्लड से बचें व भूमि में पानी रिचार्ज हो और किसानों को इस पानी से फायदा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *