महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस ने हरियाणा में लांच की ‘स्त्री’ महिला हेल्पलाइन। कांग्रेस की महिला प्रदेशाध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने टोल फ्री नंबर किया लांच। महिलाओं को सशक्त करने के साथ साथ मेडिकल,इमरजेंसी में राहत और राजनीति में महिलाओं को सशक्त करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए गया है।
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि देश की राजनीति में हर स्तर पर महिला भाग ले और देश को बनाने में अपना योगदान दें। इसकी शुरूआत राष्ट्रीय स्तर पर स्व. राजीव गांधी के जन्म दिन पर हुई थी आज इसे हरियाणा में लांच किया जा रहा है।
वहीं उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज ना तो बेटियां पढ़ पा रही हैं और न ही बच पा रही हैं । कांग्रेस शुरू से ही महिलाओं के साथ है। वहीं उन्होंने सोनाली फोगाट के मामले में भी सीबीआई जांच की मांग की।
बीजेपी नेत्री सोनाली फौगाट का आज अंतिम विदाई दी जा रही है।वही इस मामले में जहाँ परिवार न्याय की मांग कर इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहा है। वही अब इस मामले में महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष ने इस मामले में जज नियुक्त और सीबीआई जांच की मांग की है। बीजेपी बेटियों की बात करती है और बड़े बड़े बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे देती है। लेकिन सच्चाई सबके सामने है। इस मामले में पूरी तह तक हर पहलू की जांच होनी चाहिए।