सोनाली फोगाट की मौत के मामले में सरकार द्वारा सीबीआई जांच के आदेश ना करने को लेकर नवीन जयहिंद ने सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि अगर सीबीआई जांच होती है तो बड़े मगरमच्छों के फंसने की उम्मीद है। इसी डर के चलते सीबीआई जांच के आदेश नहीं किए जा रहे। सोनाली फोगाट के पीए तो छोटी मछली है, अगर सही जांच हो तो बड़े मगरमच्छ भी जाल में फंस जाएंगे। नवीन जयहिंद आज एक प्रेस वार्ता में बोल रहे थे।
जयहिंद ने कहा कि सोनाली फोगाट ने अपने ट्वीट में जिस तरह का जिक्र किया है उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी मौत संदिग्ध है। पीए तो एक छोटी मछली है, अगर सीबीआई की जांच होती है तो बड़े मगरमच्छों के नाम निकल कर सामने आएंगे। लेकिन हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश क्यों नहीं कर रहे हैं इससे सरकार पर सवाल खड़ा होता है, क्या यह किसी को बचाना चाहते हैं। सोनाली फोगाट तो भारतीय जनता पार्टी की नेत्री थी, जिसके परिवार को न्याय दिलवाना इनकी जिम्मेदारी बनती है और जब यह अपनी ही नेत्री को न्याय नहीं दिलवा पाएंगे तो दूसरों को किस तरीके से न्याय दिलवा पाएंगे।
जयहिंद ने कहा कि सोनाली फोगाट ने 13 दिन पहले एक ट्विट भी किया था । जिसमे साफ है कि उन्हें किसी से अपनी जान का खतरा था , ऐसे में उन्हें कौन डरा रहा था और किसका शिकार करने वाली थी सोनाली फ़ौगाट । सीबीआई जाँच से ही सच सामने आएगा वरना सच दबा दिया जाएगा और यह मौत रहस्य बन जाएगी।