बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले में परिवार की ओर से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. इस मामले में अब हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा पर भी आरोप लगाया है. दरअसल सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका ने गोपाल कांडा पर गोवा में सुधीर सांगवान और सुखविंद्र सांगवान की मदद का आरोप लगाया है. सोनाली के भाई ने सुधीर सांगवान पर प्रॉपर्टी हड़पने के भी आरोप लगाया है. इसके साथ ही बीजेपी पार्टी की और से कोई सहयोग नहीं मिलने की बात भी कही है.
दरअसल गोवा में सोनाली फोगाट की मौत के बाद परिजनों ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर नाम के एक अन्य शख्स के खिलाफ गोवा पुलिस को लिखित शिकायत दी है. परिजनों के मुताबिक सोनाली फोगाट की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई है बल्कि उनकी हत्या की गई है और इसके पीछे सोनाली फोगाट का पीए सुधीर सांगवान और सुखविंद्र का हाथ बताया जा रहा है. वही सोनाली के भाई वतन ढाका ने दावा किया है कि सिरसा के विधायक गोपाल कांडा इनकी मदद कर रहे हैं. वह लगातार सुखविंद्र के संपर्क में है साथ ही वतन ढाका ने बताया कि सुखविंदर कुछ साल पहले तक गोपाल कांडा के साथ में ही काम करता था
वतन ढाका का कहना है कि सुधीर सागवान से जब सोनाली का सामान और घर की चाबियां मांगी गई तो उसने कहा गुड़गांव की फ्लैट में रखे हैं. वही गुड़गांव फ्लैट की चाबी मांगने पर सुधीर ने कहा कि वह फ्लैट तो मेरा है, जबकि यह फ्लैट अभी कुछ दिन पहले ही सोनाली ने खरीदा था. उसने सीधे ही कह दिया कि ये फ्लैट मेरा है, भाई का कहना है घर से तो वह बिल्कुल कंगाल आया था और हमारे पास नौकरी करने आया था उसके पास कैसे फ्लैट हो सकता है. सोनाली के भाई वतन ढाका ने कहा कि फार्म हाउस पर एक लड़का काम करता था जो सुधीर ने रखवाया था, उसके पास सोनाली फोगाट का एक फोन था जो वह प्रयोग करती थी और एक लैपटॉप था वह कल सुबह घटना होते ही वह यहां से लेकर निकल गया था. हमने उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन पहले उसका फोन बंद था और अब वह फोन उठा नहीं रहा है.
वतन ढाका ने कहा कि घर में कई दिन पहले जो चोरी हुई थी उसको लेकर भी हमें सुधीर पर शक था लेकिन कोई सबूत नहीं ,क्या पता उसी को लेकर कल कोई बात हुई हो ,इसको लेकर कुछ किया हो सोनाली के साथ , क्योंकि 25 से 30 लाख की चोरी थी जिसमें नकद भी था और ज्वेलरी भी थी. सिर्फ सुधीर ही जानता था कि घर में कितना कैश और ज्वेलरी है. फार्म हाउस पर काम चल रहा था और लेबर को पैसा देने के लिए रखा गया था.