November 24, 2024
हरियाणा कुश्ती संघ के नवनिर्वाचित प्रधान रोहताश सिंह नांदल ने बताया कि भारतीय कुश्ती संघ के तत्वाधान में रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में अंडर 20 और अंडर फिफ्टीन के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 20 साल के अंतराल पर आयोजित की जा रही है जो 24 से 26 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 600 कुश्ती के खिलाडी लड़के और लड़कियां भाग लेंगे ।
एक सवाल के जवाब में रोहताश सिंह नांदल ने माना कि खेलों में काफी समय से भाई भतीजावाद का चलन है । उन्होंने कहा कि वह सरकार से गुहार लगाएंगे कि खिलाड़ियों को ग्रामीण स्तर पर वह सुविधाएं दी जाए जो बड़े-बड़े शहरों में दी जाती है क्योंकि ग्रामीण स्तर से ही ज्यादा खिलाड़ी निकल पाते हैं । प्रतियोगिता के शुभारंभ में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के खेल विभाग के निदेशक देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि हरियाणा कुश्ती संघ के आग्रह पर प्रतियोगिता का आयोजन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में किया जा रहा है जिसके चलते उनका दायित्व बनता है कि वह भाग लेने वाले खिलाड़ियों के खानपान और रहन-सहन के लिए विशेष ध्यान रखेंगे और कुश्ती संघ को विश्व विद्यालय की तरफ से पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *