September 21, 2024
जननायक जनता पार्टी ने क्या चलते पॉलिथीन मुक्त हरियाणा अभियान दुष्यंत दुष्यंत को हा पॉलिथीन को ना अभियान की शुरुआत की इस कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची जननायक जनता पार्टी की नेत्री नैना चौटाला का कार्यकर्ताओं ने भरपूर स्वागत किया मंच के माध्यम से कहा कि हरियाणा को आप पॉलिथीन से मुक्त करना है और महिलाओं को बाजार में कपड़े के बैग लेकर जाना है और पॉलिथीन को मना करना है इसके लिए महिलाओं को कपड़े के थैले भी वितरित किए गए
पत्रकारों से बात करते हुए जजपा नेत्री नैना चौटाला ने कहा कि आज हमने हरियाणा को पॉलिथीन मुक्त करने का अभियान चलाया है जिसका नाम रखा है दुष्यंत को हा पॉलिथीन को ना और महिलाओं से निवेदन किया है कि जब भी मैं बाजार जाएं तो कपड़े के थैले को लेकर जाएं इसके लिए हमने यहां महिलाओं को अपनी तरफ से कपड़े के थैले बांटे भी हैं पॉलिथीन हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है अगर यह कचरे के ढेर में जलाने पर प्रदूषण होगा अगर यह नाले में होगा तो सीवरेज व्यवस्था को ठप कर देता है
महिलाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं से हमने वादा किया था उसे पूरा की है पंचायती चुनाव में 50% महिलाओं की भागीदारी होगी इस वायदे को हमने पूरा किया है, 33%  डीपू होल्डर महिलाओं के पास होंगे, अनुसूचित जाति की महिलाओं को 8% आरक्षण देने का काम किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *