जननायक जनता पार्टी ने क्या चलते पॉलिथीन मुक्त हरियाणा अभियान दुष्यंत दुष्यंत को हा पॉलिथीन को ना अभियान की शुरुआत की इस कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची जननायक जनता पार्टी की नेत्री नैना चौटाला का कार्यकर्ताओं ने भरपूर स्वागत किया मंच के माध्यम से कहा कि हरियाणा को आप पॉलिथीन से मुक्त करना है और महिलाओं को बाजार में कपड़े के बैग लेकर जाना है और पॉलिथीन को मना करना है इसके लिए महिलाओं को कपड़े के थैले भी वितरित किए गए
पत्रकारों से बात करते हुए जजपा नेत्री नैना चौटाला ने कहा कि आज हमने हरियाणा को पॉलिथीन मुक्त करने का अभियान चलाया है जिसका नाम रखा है दुष्यंत को हा पॉलिथीन को ना और महिलाओं से निवेदन किया है कि जब भी मैं बाजार जाएं तो कपड़े के थैले को लेकर जाएं इसके लिए हमने यहां महिलाओं को अपनी तरफ से कपड़े के थैले बांटे भी हैं पॉलिथीन हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है अगर यह कचरे के ढेर में जलाने पर प्रदूषण होगा अगर यह नाले में होगा तो सीवरेज व्यवस्था को ठप कर देता है
महिलाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं से हमने वादा किया था उसे पूरा की है पंचायती चुनाव में 50% महिलाओं की भागीदारी होगी इस वायदे को हमने पूरा किया है, 33% डीपू होल्डर महिलाओं के पास होंगे, अनुसूचित जाति की महिलाओं को 8% आरक्षण देने का काम किया है