November 24, 2024
हरियाणा जन चेतना पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा आज रविवार को हिसार में ब्राह्मण सभा के कार्यक्रम में पहुंचे मीनू शर्मा ने मंच से कहा कि कार्तिकेय शर्मा राज्यसभा सांसद बने हैं क्योंकि आप सब की भावनाएं उससे जुड़ी हुई थी इस चुनाव में कांग्रेस को छोड़कर सभी ने साथ दिया उसकी जीत के बाद बहुत से लोगों को ईर्ष्या हुई लेकिन जिन लोगों ने साथ दिया उनका साथ दूंगा और उनके लिए आपका साथ भी मानूंगा
विनोद शर्मा ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने कार्तिकेय शर्मा को वोट दिया है इसकी वजह से उसे कांग्रेस छोड़नी पड़ी कुलदीप ने अंतरात्मा की आवाज को सुना उपचुनाव तो पहले भी बहुत होते हैं परंतु इस उपचुनाव में सब ताकते पूरे जोश के साथ उतर रही है कि कुलदीप बिश्नोई को हराया जाए क्योंकि कार्तिकेय शर्मा को वोट दिया है शर्मा ने आगे कहा कि क्या मेरा फर्ज नहीं बनेगा कि मैं उसकी मदद करो
हरियाणा राज्यसभा चुनाव में 2 सीटों के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में थे चुनाव में भाजपा उम्मीदवार की जीत परंतु निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा और उम्मीदवार अजय माकन के बीच मुकाबला था कुलदीप बिश्नोई ने निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थन में क्रॉस वोटिंग कर दी जबकि एक कांग्रेसी विधायक का वोट रद्द हो गया एक वोट की वैल्यू100  होती है राज्यसभा चुनाव के फार्मूले के अनुसार एक वोट कांग्रेस का रद्द हो गया
निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने किसी को वोट नहीं दिया 88 वोट काउंट होने के हिसाब से कृष्ण कुमार की जीत के लिए 29.34 बोर्ड चाहिए थी लेकिन उन्हें 31 वोट मिले उनके हिस्से में आए 1.67 बोर्ड निर्दलीय कृतिकेय शर्मा को चले गए उन्हें कुल 29 वोट मिले थे जब कांग्रेस का एक वोट रद्द हो जाने से नाखून को भी 29 वोट मिले इस हिसाब से पवार को 2934 वैल्यू कार्तिकेय को 2966 और माकन को 29 वैल्यू मिली जिसके आधार पर पवार और कार्तिकेय को विजई घोषित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *