हरियाणा जन चेतना पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा आज रविवार को हिसार में ब्राह्मण सभा के कार्यक्रम में पहुंचे मीनू शर्मा ने मंच से कहा कि कार्तिकेय शर्मा राज्यसभा सांसद बने हैं क्योंकि आप सब की भावनाएं उससे जुड़ी हुई थी इस चुनाव में कांग्रेस को छोड़कर सभी ने साथ दिया उसकी जीत के बाद बहुत से लोगों को ईर्ष्या हुई लेकिन जिन लोगों ने साथ दिया उनका साथ दूंगा और उनके लिए आपका साथ भी मानूंगा
विनोद शर्मा ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने कार्तिकेय शर्मा को वोट दिया है इसकी वजह से उसे कांग्रेस छोड़नी पड़ी कुलदीप ने अंतरात्मा की आवाज को सुना उपचुनाव तो पहले भी बहुत होते हैं परंतु इस उपचुनाव में सब ताकते पूरे जोश के साथ उतर रही है कि कुलदीप बिश्नोई को हराया जाए क्योंकि कार्तिकेय शर्मा को वोट दिया है शर्मा ने आगे कहा कि क्या मेरा फर्ज नहीं बनेगा कि मैं उसकी मदद करो
हरियाणा राज्यसभा चुनाव में 2 सीटों के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में थे चुनाव में भाजपा उम्मीदवार की जीत परंतु निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा और उम्मीदवार अजय माकन के बीच मुकाबला था कुलदीप बिश्नोई ने निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थन में क्रॉस वोटिंग कर दी जबकि एक कांग्रेसी विधायक का वोट रद्द हो गया एक वोट की वैल्यू100 होती है राज्यसभा चुनाव के फार्मूले के अनुसार एक वोट कांग्रेस का रद्द हो गया
निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने किसी को वोट नहीं दिया 88 वोट काउंट होने के हिसाब से कृष्ण कुमार की जीत के लिए 29.34 बोर्ड चाहिए थी लेकिन उन्हें 31 वोट मिले उनके हिस्से में आए 1.67 बोर्ड निर्दलीय कृतिकेय शर्मा को चले गए उन्हें कुल 29 वोट मिले थे जब कांग्रेस का एक वोट रद्द हो जाने से नाखून को भी 29 वोट मिले इस हिसाब से पवार को 2934 वैल्यू कार्तिकेय को 2966 और माकन को 29 वैल्यू मिली जिसके आधार पर पवार और कार्तिकेय को विजई घोषित किया गया