पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई ने हिसार जिले के आदमपुर शहर में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की इसी दौरान कुलदीप ने कहा कि भाजपा जॉइनिंग के बाद पहली बार आया हूं मनोहर लाल सरकार में तीसरा उपचुनाव है और इसे रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे पहले दोनों उपचुनाव की याद भुला देंगे कुलदीप ने सोनाली फोगाट के साथ एक घंटा चाय पर चर्चा की सारे मनमुटाव दूर हो गई मिलकर चुनाव लड़ेंगे
भूपेंद्र सिंह हुड्डा बहुत दावा करते हैं कि सीएम रहते हुए उन्होंने बहुत विकास किया है वह क्यों नहीं चुनाव लड़ते भूपेंद्र हुड्डा की सरकार प्रॉपर्टी डीलर की सरकार थी सीएलयू सरकार थी वह जानते हैं कि उनके कार्यकाल में केवल एक ही एरिया का विकास हुआ है
इसी घबराहट के चलते हुए वह चुनाव लड़ने से डर रहे है मैं कभी मुख्यमंत्री नहीं रहा कभी मंत्री नहीं रहा फिर भी चैलेंज करता हूं कि वह मेरे बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ के देख ले मैं अभी 1 साल के लिए भी मुख्यमंत्री बन जाऊं तो हरियाणा के चुनाव लड़के दिखा दूंगा कुलदीप ने कहा कि दीपेंद्र को चुनाव में उतारते हैं तो मजा आ जाएगा तो दो दोआ तो जाएंगे आदमपुर का चुनाव बदलाव परिवार का नहीं बल्कि आदमपुर की जनता का होता