 
                झज्जर के सहवाग इन्टरनेशनल स्कूल के हॉस्टल रूम में एक 8 साल के मासूम के साथ कुकर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने  आया है। आरोपी कौन है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन पुलिस ने पीडि़त के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मासूम का मैडिकल परीक्षण कराए जाने के बाद उसके बयान भी कलमबद्ध किए है।
मामले की स्वयं जिला पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने पुष्टि की है। एसपी के अनुसार झज्जर-गुरूग्राम मार्ग पर स्थित दुलीना जेल के पास भारतीय टीम के सदस्य रहे विरेन्द्र सहवाग का सहवाग इन्टरनेशनल स्कूल है। इसी स्कूल के हॉस्टल रूम में कुछ बच्चें भी रहते है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उन्हें इसी हॉस्टल रूम में रहने वाले एक 8 साल के मासूम बच्चे के पिता ने अपने बेटे के साथ कुकर्म किए जाने की शिकायत दी है।
एसपी का कहना है कि फिलहाल पुलिस ने  पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए झज्जर महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। मामले की सच्चाई क्या है और इसमें कौन शामिल है इस बात की जांच की जा रही है।
                            
                                    
	                     
                             
                             
                             
                             
                            