स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए चलाए जा रहे ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव पर शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि ये तबादले हर छात्र को शिक्षक और हर शिक्षक को छात्र देने के लिए किए जा रहे हैं।
शिक्षा विभाग की ओर से यह कार्य निष्पक्ष और सही तरीके से किया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री ने रेशनेलाइजेशन पर जानकारी देते हुए बताया कि कई स्कूल ऐसे हैं जिनमें शिक्षक एक दिन में केवल 2 पीरियड ही पढ़ा पा रहे हैं वहां छात्र संख्या बिल्कुल कम है।
इसी को देखते हुए विभाग की कोशिश है कि सभी स्कूलों में सभी छात्रों को पूरे अध्यापक मिलें।