हरियाणा में ऐसे बिल्डर और डेवलपर्स प्रदेश सरकार के निशाने पर हैं, जो निर्धारित समय अवधि में लोगों को उनके मकान अथवा फ्लैट पर कब्जा नहीं देते।
अभी तक 21 बिल्डरों और डेवलपर्स के लाइसेंस रद किए जा चुके हैं, जबकि 13 बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। हरियाणा सरकार ने जिन बिल्डरों के लाइसेंस रद किए और जिनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है, वह अधिकतर गुरुग्राम के हैं।
प्रदेश सरकार ने नियमों की अनदेखी करने वाले बिल्डरों को चिन्हित कर न केवल उन्हें नोटिस देने आरंभ कर दिए हैं, बल्कि ऐसे बिल्डरों के लाइसेंस तक निरस्त करने की प्रक्रिया पर काम आरंभ कर दिया है।
प्रदेश में रियल एस्टेट का सबसे ज्यादा काम गुरुग्राम में होता है। सबसे अधिक राजस्व भी सरकार को गुरुग्राम और फरीदाबाद से मिलता है।