दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने घर पर सीबीआई के छापे के एक दिन बाद शनिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार डरी हुई है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘राष्ट्रीय विकल्प’ के तौर पर उभर रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि छापेमारी की कार्रवाई केजरीवाल को रोकने के लिए हथकंडा है. उन्होंने कहा कि सीबीआई या ईडी अगले तीन-चार दिनों में उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हम भयभीत नहीं हैं, हम भगत सिंह के अनुयायी हैं.
सिसोदिया ने दावा किया कि 2024 का लोकसभा चुनाव मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बनाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी(आप) बनाम भाजपा होगा.