महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज (अग्रोहा) के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि डॉक्टर एक ऐसा पेशा है जिसमें जीवन पर्यन्त सेवा रहती है। कोविड के वक्त में डाक्टरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे वक्त से पहले प्रदेश में कुल 7 मेडिकल कॉलेज थे, हमने हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य रखा है। अभी प्रदेश में 13 मेडिकल कॉलेज हैं। आने वाले वक्त में 2650 के करीब डॉक्टर हम तैयार करेंगे।
मनोहर लाल ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को कुल 81.5 करोड़ रुपए की सौगात दी। उन्होंने अलग-अलग संकाय की बिल्डिंग के लिए 25 करोड़, हॉस्टल के लिए 17 करोड़, विभिन्न उपकरणों के लिए 23 करोड़ और विभिन्न इंफ्रास्ट्रक्चर 16.5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की।